Love stories in hindi
Love stories in hindi मित्रो आज आप जो कहानी सुनने जा रहे हो वो एक प्यार कु सच्ची कहानी है. जिसको सुनने के बाद आप यह जान जाओगे की किसी रिश्ते मैं समय के साथ साथ प्यार का होना कितना जरुरी है. अगर रिश्ते मैं प्यार ना हो तो रिश्ते मैं समय का कोई भी महत्व नहीं होता है. बिना प्यार के रिश्ता सिर्फ एक कच्चे धागे की तरह होता है जिसको तोड़ने के लिए सिर्फ एक हल्का सा बल लगाना होता है. वो कितना पुराना है यह महत्व नहीं करता. Sirf 9 din ka pyar मित्रो यह कहानी हरयाणा मैं बसने वाले एक छोटे से शहर रोहतक की है. रोहतक मैं रोड के पास एक कोलोनी मैं एक घर होता जिसमें किसी लड़की जिसका नाम तनिष्का है. उसके पिता और उसकी मम्मी रहती है. तनिष्का बही लड़की है जिस पर यह पूरी कहानी आधारित है. तनिष्का एक साधारण सी लड़की है. जिसके सपने भी साधारण से है. वो अपनी जिंदगी मैं पड़ना तो चाहती है लेकिन उसे पड़ने लिखने के बाद एक गायिका बनना है. वो गायिका बनने के लिए कोई खास कदम तो नहीं उठती लेकिन क्यूंकि उसे अपनी पढ़ाई भी पूरी करनी है. लेकिन वो हर बक्त उस...